9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

मणिकर्ण पहुंचे पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मौके का निरक्षण करने के बाद एसआईटी को दिए निर्देश

Kullu News: जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बाहरी राज्यों के पर्यटकों के द्वारा बजाए गए हुड़दंग के मामले में अब हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख संजय कुंडू भी मणिकर्ण पहुंचे और उन्होंने भी एसआईटी के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया. वहीं, डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी के अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक की और इस मामले में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से मिले निर्देशों के बाद एक SIT का गठन किया गया है. जिसमें DIG मधुसूदन शर्मा प्रमुख तौर से इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि एसआईटी के द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व स्थानीय लोगों के द्वारा अपने मोबाइल से बनाए गए वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले की जांच को लेकर शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू डीआईजी, डीआईजी मधुसूदन शर्मा व एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा के साथ मणिकर्ण पहुंचे और उन्होंने मौके का निरीक्षण किया.

वहीं, उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ एक बैठक की और एसआईटी को निर्देश जारी किए. अब देखना यह होगा कि एसआईटी के द्वारा इस मामले में आगामी क्या कदम उठाया जाता है, क्योंकि इस घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरे के अलावा कोई भी तथ्य नहीं है. वहीं, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पंजाब पुलिस के पास भी भेजा गया है, ताकि पंजाब पुलिस की मदद से उनकी शिनाख्त की जा सके.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: