New Delhi News: पृथ्वी पर Dinosaur का राज लगभग 230 मिलियन साल पहले था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे जीव भी हैं जो डायनासोर से कहीं ज्यादा पुराने हैं? इन जीवों ने भयानक तबाही, जलवायु परिवर्तन और टूटते महाद्वीपों को भी हरा दिया. ये आज भी हमारे बीच शान से जी रहे हैं. विज्ञान की दुनिया में इन्हें ‘लिविंग फॉसिल’ भी कहा जाता है.
बिना दिमाग वाली जेलीफिश
जेलीफिश करीब 500 मिलियन सालों से महासागरों में तैर रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके पास न दिमाग होता है, न दिल और न ही हड्डियां. कुदरत ने इनके शरीर का डिजाइन इतना बेहतरीन बनाया कि इन्हें विकास (Evolution) की जरूरत ही नहीं पड़ी. वैज्ञानिक मानते हैं कि जेलीफिश Dinosaur के पैदा होने से बहुत पहले से धरती पर मौजूद हैं.
नीले खून वाला हॉर्सशू क्रैब
हॉर्सशू क्रैब (Horseshoe Crab) को अक्सर केकड़ा समझा जाता है, लेकिन यह अलग है. यह जीव लगभग 450 मिलियन सालों से धरती पर है. इसका कवच और पूंछ इसे अनोखा बनाते हैं. सबसे खास बात इसका ‘नीला खून’ है. इसके खून का इस्तेमाल मेडिकल साइंस में टीकों और उपकरणों में बैक्टीरिया खोजने के लिए किया जाता है.
सबसे पुराना समुद्री स्पंज
समुद्री स्पंज देखने में किसी पौधे या पत्थर जैसा लगता है. लेकिन यह अब तक खोजे गए सबसे पुराने जानवरों में से एक है. इनका इतिहास 600 मिलियन साल से भी ज्यादा पुराना है. जब समुद्र में Dinosaur, मछलियां या कोई बड़ा शिकारी नहीं था, तब से स्पंज यहां बस गए थे.
समुद्र की शिकारी शार्क
शार्क ने लगभग 400 मिलियन सालों तक समुद्री इकोसिस्टम पर राज किया है. इसका मतलब है कि वे Dinosaur के आने से करीब 170 मिलियन साल पहले से मौजूद थीं. कई प्रजातियां विलुप्त हो गईं, लेकिन शार्क आज भी समुद्र की सबसे पुरानी और खतरनाक शिकारी बनी हुई है.
मौत को मात देने वाली सीलाकैंथ
दशकों तक वैज्ञानिकों को लगता था कि सीलाकैंथ (Coelacanth) मछली Dinosaur के साथ ही खत्म हो गई थी. लेकिन 1938 में इसे दोबारा जिंदा देखा गया. इस मछली के वंश का इतिहास करीब 400 मिलियन साल पुराना है. इसे कुदरत का करिश्मा माना जाता है.
गणित का उस्ताद नॉटिलस
नॉटिलस (Nautilus) करीब 500 मिलियन सालों से अस्तित्व में है. समय के साथ इसमें बहुत कम बदलाव आया है. इसका स्पाइरल खोल एक नेचुरल मैथमेटिकल पैटर्न को फॉलो करता है. इसका डिजाइन इतना मजबूत है कि करोड़ों साल बाद भी यह प्रजाति महासागरों में घूम रही है.
