26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

जी20 समिट का मुख्य आकर्षण बनी डिजिटल एक्सपीरियंस जोन, जानें जोन में क्या-क्या है शामिल

- विज्ञापन -

G20 Summit: आज यानी 9 सितंबर से G20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत हो गई है। इसे लेकर बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। आम नागरिक से लेकर खास तक इसके लिए काफी उत्साहित थे। इसमें शामिल होने के लिए देश- विदेश के कई बड़े नेता भारत पहुंच चुके हैं।

आयोजन स्थल पर डिजिटल एक्सपीरियंस जोन को देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। इसे आकर्षण का केंद्र बनने के पीछे की कई बड़ी वजहें है। इसमें डिजिटल इंडिया की झलक के साथ क्या खास है आइए जानते हैं।

- विज्ञापन -

डिजिटल एक्सपीरियंस जोन में डिजिटल ट्री है बेहद खास

सोशल मीडिया पर G20 शिखर सम्मेलन की तस्वीरें और वीडियो आनी शुरू हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा जिस चीज को लेकर चर्चा हो रही है वह डिजिटल ट्री है। ये डिजिटल एक्सपीरियंस जोन में मौजूद है। इसे आयोजन स्थल पर हॉल नंबर 4 और 14 में रखा गया है। डिजिटल ट्री को एक पेड़ की तरह डिजाइन किया गया है। इसके चारों तरफ AI ऐप, चैटबॉट, UPI पेमेंट के साथ ही डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर देखने को मिल रहे हैं।

डिजिटल एक्सपीरियंस जोन में ये डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर हैं शामिल

डिजिटल एक्सपीरियंस जोन में AI ऐप, भाषिणी ट्रांसलेशन वेबसाइट, आधार, डिजीलॉकर, दीक्षा पोर्टल, ई-संजीवनी और आरबीआई इनोवेशन हब पैविलियन को शामिल किया गया है। यहां देश- विदेश के कई बडे़ नेता इन चीजों का एक्सपीरियंस ले रहे हैं। इसे चलाने के साथ ही इन ऐप्स की जानकारी भी ले सकते हैं।

जी 20 ऐप पर मिलेगी सभी सुविधाएं

इन सुविधाओं का लाभ केवल जी20 में शामिल होने वाले ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी ले सकते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन में जी 20 मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ये, सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। इसके अलावा यूजर्स नेविगेशनल टूल की मदद से भारत मंडपम की सैर भी कर सकते हैं। इस ऐप में कुल 24 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार