बुधवार, जनवरी 14, 2026
4.7 C
London

धर्मशाला छात्रा मौत: आरोपी छात्राओं के लिए बड़ी खबर, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला!

Dharamshala News: धर्मशाला में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में नया अपडेट आया है। रैगिंग और यौन उत्पीड़न की आरोपी दो छात्राओं को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। इस मामले में कुल चार छात्राएं आरोपी हैं, जिनमें से दो की जमानत अवधि बुधवार को खत्म हो रही थी। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच में जुटी है।

जमानत अवधि में विस्तार

इस हाई-प्रोफाइल मामले में कुल चार छात्राओं पर आरोप लगे हैं। इनमें से दो ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत ले रखी थी। बुधवार को उनकी मियाद पूरी होने पर अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद राहत देते हुए जमानत को 17 जनवरी तक बढ़ा दिया है। राहत की बात यह रही कि बुधवार को पुलिस ने आरोपी छात्राओं, प्रोफेसर या मृतका की सहेलियों से कोई पूछताछ नहीं की।

यह भी पढ़ें:  सुक्खू सरकार का बड़ा धमाका! 5000 से ज्यादा लोगों को मिली बड़ी राहत, लिस्ट में देखिए अपने जिले का हाल

अहम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस जांच अब वैज्ञानिक सबूतों पर टिक गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरएफएसएल (RFSL) से बची हुई फॉरेंसिक रिपोर्ट जल्द ही पुलिस को मिल जाएगी। इसके अलावा, मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट भी सोमवार तक आने की उम्मीद है। डीआईजी नॉर्थ रेंज सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है। इन रिपोर्ट्स के आते ही जांच में और तेजी आने की संभावना है।

Hot this week

ISRO Mission 2026: अंतरिक्ष में भारत की नई छलांग, सोमवार को 15 उपग्रहों के साथ रचेगा इतिहास!

Sriharikota News: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) नए साल...

Related News

Popular Categories