शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Dharamshala Cyber Crime: पूर्व अधिकारी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में गंवाए 1 करोड़ रुपये

Share

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक पूर्व अधिकारी ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आ गए। उन्होंने महज 29 दिनों में करीब एक करोड़ रुपये गंवा दिए। पीड़ित को 4 अगस्त को व्हाट्सएप पर पहला मैसेज मिला था। शातिर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर उन्हें फंसाया।

15 लेनदेन में गया एक करोड़

पूर्व अधिकारी ने 5 अगस्त को 15 हजार रुपये की पहली ट्रांजेक्शन की। ठगों ने ज्यादा निवेश पर ज्यादा मुनाफे का वादा किया। इसके बाद पीड़ित ने 15 अलग-अलग लेनदेन किए। 1 सितंबर को उन्होंने आखिरी ट्रांजेक्शन में 20 लाख रुपये भेजे। कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी हुई।

यह भी पढ़ें:  मोबाइल फोन प्रतिबंध: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों के लिए सख्त नियम

साइबर थाने में दर्ज हुई शिकायत

जब पूर्व अधिकारी को कुछ भी हाथ नहीं लगा तो उन्होंने ठगी का एहसास किया। उन्होंने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पूर्व अधिकारी को फंसाया।

पुलिस ने जारी की चेतावनी

साइबर थाना नॉर्थ जोन धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने लोगों को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसों से सतर्क रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही से बड़ी रकम गंवानी पड़ सकती है। पुलिस लगातार ऐसे मामलों में जागरूकता फैला रही है।

यह भी पढ़ें:  Navratri 2025: हिमाचल के शक्तिपीठों में छठे नवरात्र पर उमड़ा भक्तों का सैलाब; चढ़ावे में आए लाखों रुपए
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News