Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि माता वैष्णो देवी जा रहे तीर्थयात्रियों का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिससे एक लोग की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पलट गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि वाहन कटरा से जम्मू की ओर जा रहा था, तीर्थयात्रियों के लिए त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित तीर्थ यात्रा का आधार शिविर है। हादसा कटरा के बाहरी इलाके मुर्री के पास हुआ।