Kinnaur News: उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक 65 वर्षीय बीमार महिला को वायुसेना के हेलिकाप्टर से आईजीएमसी शिमला उपचार के लिए भेजा। गंगा देवी नेगी, निवासी निचार घर में काम करते समय गिर गईं थी, जिस कारण उनकी रीड़ की हड्डी में काफी चोट आई।
7 सितंबर को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में उन्हें दाखिल किया गया था। निगुलसरी में सड़क बंद होने के कारण मरीज को शनिवार सुबह रिकांगपिओ के आईटीबीपी हेलिपैड पहुंचाया गया। करीब 11:06 बजे वायु सेना के हेलिकाप्टर से आईजीएमसी शिमला इलाज के लिए भेजा गया। इस मौके पर किन्नौर के सहायक आयुक्त संजीव भोट, कुलदीप और सुरेश नेगी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।