Shimla News: हिमाचल प्रदेश सचिवालय पैदल आ रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस को छोटा शिमला में अचानक रोक दिया और चालक से बस के टूटे शीशे को ठीक करने को कहा.
मुकेश अग्निहोत्री परिवहन विभाग देख रहे हैं
उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि बस का शीशा कैसे टूटा और नया क्यों नहीं लगा। नया शीशा तुरंत लगवाना चाहिए। बता दें कि परिवहन विभाग और निगम की जिम्मेदारी मुकेश अग्निहोत्री संभाल रहे हैं. वह बीती शाम अधिकारियों व नेताओं के साथ पैदल ही कार्यालय आ रहे थे।
छोटा शिमला में एचआरटीसी की बस को रोकते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री।
इस दौरान उन्होंने सरकारी बस का टूटा हुआ शीशा देखा और चालक से कहा कि वह प्रबंध निदेशक से शीशा ठीक करने को कहे. वहीं, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।