हिमाचल प्रदेश के मलाणा में आए एक दिल्ली के युवक को आधी रात को नेटवर्क ढूंढना बहुत भारी पड़ा। जिसकी कीमत उसको जान देकर चुकानी पड़ी। युवक की पहचान यश गौड़ उम्र 23 साल निवासी कर्मपुरा के नाम से हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह युवक अपने दोस्तों के साथ मलाणा घूमने आए था और पहाड़ी पर कैम्प साइट पर रुके हुए थे। पिछली आधी रात को यश अपने दोस्तों को नेटवर्क ढूंढने के बारे बता कर कैम्प से बाहर निकला और फिर वापिस नही आया। जब बहुत समय बीत गया तो उसके दोस्तों ने उसको दूसरे लोगों के साथ बहुत ढूंढा लेकिन वह नही मिला। पूरी रात ग्रामीणों की मदद लेकर भी यश को ढूंढा गया लेकिन वह कही नही दिखा। आज सुबह जब यश की तलाश शुरू की गई तो वह पहाड़ी से 150 मीटर नीचे मरा हुआ पाया गया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर गई और यश के दोस्तों के बयान दर्ज करके शव को कब्जे में लिया था। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है।