New Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में आज का Delhi Weather (मौसम) लोगों के लिए नई मुसीबत लेकर आया है। 4 जनवरी 2026 की सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई। मौसम विभाग ने पूरे इलाके में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बाहर विजिबिलिटी बहुत कम है और हवा में प्रदूषण का जहर घुला हुआ है। दिन में थोड़ी धूप निकल सकती है, लेकिन ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
तापमान गिरा, सांस लेना हुआ मुश्किल
देश की राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में सुबह के समय कोहरा बहुत घना था। Delhi Weather पर प्रदूषण की दोहरी मार पड़ी है। आज शहर का औसत एक्यूआई (AQI) 297 है, जो सेहत के लिए खतरनाक है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक यहां शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
नोएडा और गुरुग्राम का हाल
नोएडा में भी मौसम का मिजाज दिल्ली जैसा ही सख्त है। यहां का एक्यूआई 242 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। सुबह के समय एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण गाड़ियां रेंगती नजर आईं। वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता गिरकर ‘खराब’ श्रेणी (AQI 244) में पहुंच गई है। फरीदाबाद में भी सुबह काफी ठंड महसूस की गई। इन शहरों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवा की गति धीमी होने से प्रदूषण जमा रहेगा।
गाजियाबाद में विजिबिलिटी हुई जीरो
गाजियाबाद आज एनसीआर के सबसे प्रदूषित शहरों में गिना जा रहा है। लोनी और इंडस्ट्रियल इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘बेहद खराब’ है। यहां सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई थी। शाम होते ही यहां ठिठुरन और बढ़ जाएगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ किया है कि Delhi Weather में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
प्रदूषण हटने का नाम क्यों नहीं ले रहा?
प्रदूषण के कणों का हवा में न बिखर पाना पूरी तरह मौसम पर निर्भर है। इस समय हवा की रफ्तार बहुत धीमी है। रात के समय यह 5 किमी प्रति घंटे से भी नीचे गिर जाती है। शांत हवा के कारण धूल और धुएं के कण एक ही जगह जमा हो जाते हैं। ‘मिक्सिंग डेप्थ’ कम होने से भी जहरीली हवा ऊपर नहीं जा पा रही है। अगले सात दिनों तक कोहरा और शीतलहर ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।

