मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Delhi Pollution: गैस चैंबर बनी राजधानी! घुट रहा है दम, डरा रहा 460 पार वाला AQI

Share

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ Delhi Pollution का कहर टूट पड़ा है. राजधानी की हवा पूरी तरह जहरीली हो चुकी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. शहर के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है. यह ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. दिसंबर का आखिरी हफ्ता दिल्ली वालों के लिए मुसीबत लेकर आया है.

आनंद विहार में सबसे बुरे हालात

ताजा आंकड़ों के मुताबिक Delhi Pollution ने आनंद विहार में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. यहां AQI 463 दर्ज किया गया है. नेहरू नगर और ओखला में भी स्थिति बेहद खतरनाक है. यहां एक्यूआई 449 रिकॉर्ड हुआ है. मुंडका और जहांगीरपुरी में यह आंकड़ा 447 है. आरके पुरम में भी हवा का स्तर 441 तक पहुंच गया है. आईजीआई एयरपोर्ट और लोधी रोड पर भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:  सोना और चांदी: त्योहारों के बाद बाजार में दिखी ठंडक, दो दिन में सोना 710 रुपये सस्ता

ग्रैप-4 लागू, फिर भी बेअसर

प्रशासन ने Delhi Pollution को कंट्रोल करने के लिए ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू किया है. इसके तहत निर्माण कार्यों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. भारी वाहनों और ट्रकों की एंट्री बंद है. सरकारी और निजी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. बच्चों को बचाने के लिए स्कूल ऑनलाइन चल रहे हैं. इतनी सख्त पाबंदियों के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है.

क्यों नहीं साफ हो रही हवा?

विशेषज्ञों ने Delhi Pollution न घटने का बड़ा कारण बताया है. ठंड बढ़ने के साथ हवा की रफ्तार काफी कम हो गई है. हवा नहीं चलने से धूल और धुएं के कण वातावरण में नीचे ही जमा हो रहे हैं. इससे शहर के ऊपर स्मॉग की मोटी चादर बन गई है. अगले 3 दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा या बारिश होने पर ही हालात सुधरेंगे.

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में 65 लाख हटाए गए मतदाताओं का विवरण मांगा, ADR और राजनीतिक दलों को देना होगा डाटा

बाहर निकलने से पहले बरतें सावधानी

सीपीसीबी ने लोगों को चेतावनी दी है. 400 से ऊपर का AQI स्वस्थ इंसान को भी बीमार कर सकता है. Delhi Pollution से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. सुबह की सैर फिलहाल बंद कर दें. हो सके तो घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. अगले 6 दिन तक हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने का अनुमान है.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News