शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Delhi News: तिहाड़ जेल होगी शिफ्ट, 400 एकड़ जमीन खाली होगी; सीएम का बड़ा ऐलान

Share

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक तिहाड़ जेल अब शिफ्ट होगी। दिल्ली सरकार इसे शहर के बाहरी इलाके में ले जाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद इसका ऐलान किया है। यह Delhi News राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम है। सरकार का यह कदम घनी आबादी वाले इलाकों को राहत देने के लिए है।

भीड़ बनी सबसे बड़ी वजह

तिहाड़ जेल में फिलहाल क्षमता से दोगुना से भी ज्यादा कैदी हैं। जेल नंबर 1 से 9 में 5,000 कैदियों की जगह है, लेकिन वहां 12,000 से ज्यादा लोग बंद हैं। इस ‘ओवरक्राउडिंग’ से सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। सरकार नई जगह पर जेल की क्षमता तीन गुना करेगी। इससे अगले 10 साल तक कैदियों को रखने की समस्या हल हो जाएगी। Delhi News पर नजर रखने वालों के लिए यह न्याय सुधार की दिशा में बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें:  नीट पीजी: EWS कोटे वाले छात्र ले रहे करोड़ों की सीटें, रैंक कम आते ही बन रहे NRI; मेडिकल कॉलेजों में हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा

सर्वे के लिए 10 करोड़ मंजूर

सरकार ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। सर्वे और प्लानिंग के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस पैसे से जेल के लिए नई जगह खोजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे ‘न्याय की सुगमता’ के लिए जरूरी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों की परेशानियां भी कम होंगी। सोसायटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स (SILF) के कार्यक्रम में उन्होंने यह जानकारी दी।

1958 में बनी थी जेल

तिहाड़ जेल की स्थापना 1958 में हुई थी। यह करीब 400 एकड़ में फैली है। 67 साल पहले यह जगह खाली थी, लेकिन अब यहाँ घनी आबादी है। रिहायशी इलाका होने के कारण ट्रैफिक और सुरक्षा की दिक्कतें आती हैं। अब इसे शहर से बाहर ले जाना जरूरी हो गया है। Delhi News के मुताबिक, सरकार जल्द ही इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारना चाहती है।

यह भी पढ़ें:  रूस: पुतिन के न्यूक्लियर मिसाइल परीक्षण के दावे ने बढ़ाई वैश्विक चिंता
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News