Delhi News: राजधानी के लक्ष्मी नगर इलाके से गुंडागर्दी का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने पहले बाप-बेटे की कार को थार जीप से टक्कर मारी और फिर उन्हें सड़क पर घसीटा। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने बीच सड़क पर दोनों को निर्वस्त्र करके बुरी तरह पीटा। Delhi News में इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाकी अभी भी फरार हैं।
थार से हमला और सड़क पर दरिंदगी
यह खौफनाक वारदात 3 जनवरी 2026 की है। पीड़ित राजेश गर्ग अपने बेटे वासु गर्ग के साथ कार से जा रहे थे। तभी पीछे से आई एक थार जीप ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद जीप से 5-6 बदमाश उतरे और उन्होंने पिता-पुत्र को खींचकर बाहर निकाला। बदमाशों ने लात-घूंसों और डंडों से उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए और उन्हें अधमरा कर दिया।
पुलिस के सामने भी करते रहे मारपीट
सड़क पर चल रही इस हैवानियत को देख वहां मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही। डर के मारे कोई भी बाप-बेटे को बचाने आगे नहीं आया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो भी आरोपियों के हौसले बुलंद थे। वे पुलिस के सामने ही पीड़ितों को मारने की कोशिश करते रहे। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका। इस मामले में पुलिस ने सरगना पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। Delhi News के मुताबिक, बाकी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
प्रॉपर्टी विवाद और राजनीतिक कनेक्शन
पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह हमला एक प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुआ है। आरोपियों ने उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर जिम खोल रखा था। जब जिम खाली करने का नोटिस दिया गया, तो उन्होंने यह खूनी बदला लिया। फरार आरोपियों के नाम विकास, शुभम, ओमकार और मधुर बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि इन बदमाशों के तार स्थानीय नेताओं से जुड़े हैं। इसी राजनीतिक संरक्षण के कारण ये लोग इलाके में निडर होकर घूमते हैं।
खौफ के साए में लक्ष्मी नगर
वायरल वीडियो और इस बर्बरता के बाद से लक्ष्मी नगर के लोग दहशत में हैं। घायल पिता और पुत्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार को डर है कि जेल से छूटने के बाद आरोपी उन पर दोबारा हमला कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। Delhi News में बढ़ते अपराध ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है। लोग अब सोशल मीडिया के जरिए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
