मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Delhi News: आंखों में जलन, सांसों पर संकट! मेडिकल स्टोर्स पर इन 3 चीजों की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड

Share

New Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में ठंड और प्रदूषण के ‘डबल अटैक’ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। Delhi News में इन दिनों बिगड़ती सेहत सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में भारी तकलीफ हो रही है। हालात ऐसे हैं कि मेडिकल स्टोर्स पर अचानक आई ड्रॉप, मास्क और नेबुलाइजर की बिक्री में भारी उछाल आया है।

नेजल स्प्रे और ड्रॉप्स की भारी मांग

केमिस्टों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ते ही दवाओं का बाजार गर्म हो गया है। लुटियंस दिल्ली के केमिस्ट सुरेश ने बताया कि प्रदूषण का लेवल बढ़ते ही आई ड्रॉप्स की बिक्री बढ़ जाती है। आमतौर पर सर्दियों में खांसी की सिरप ज्यादा बिकती हैं। लेकिन इस बार Delhi News के मुताबिक आई ड्रॉप्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। आरएमएल अस्पताल के पास राम फार्मेसी के श्रवण ने बताया कि लोग आंखों में लालिमा की शिकायत लेकर आ रहे हैं। स्टीम मशीन और नेजल स्प्रे भी खूब बिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  भारत ने फिलिस्तीन मुद्दे पर दो-राष्ट्र समाधान को दिया समर्थन, जयशंकर ने की पुष्टि

15% तक बढ़े दवाओं के दाम

राजकमल केमिस्ट्स के अमित गुप्ता ने बताया कि ठंड और प्रदूषण से आंखें सूख रही हैं। यही आई ड्रॉप की बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि आई ड्रॉप्स और नेजल स्प्रे की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली ड्रग ट्रेडर्स एसोसिएशन के आशीष दवराज इसे एक मौसमी ट्रेंड मानते हैं। उनके अनुसार, सर्दी और प्रदूषण आते ही इन उत्पादों की बिक्री में उछाल आना तय होता है।

यह भी पढ़ें:  यामी गौतम: दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए एक्ट्रेस के इस हिडेन हिल विलेज में बनाएं प्लान

अस्पताल के खर्च से बचने का तरीका

बढ़ती महंगाई के बीच लोग अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि वे फार्मेसी से दवा लेकर खुद इलाज करने को मजबूर हैं। 24 साल के अमित ने बताया कि पहले घर में एक दवा काफी होती थी। अब बुजुर्गों के लिए आई ड्रॉप्स और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मास्क खरीदना जरूरी हो गया है। लोग अस्पताल के भारी-भरकम बिल से बचने के लिए घरेलू नुस्खों और मेडिकल स्टोर की दवाओं पर निर्भर हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News