शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Delhi Crime Season 3 Review: हुमा कुरैशी का किरदार बनी गेम चेंजर, शेफाली शाह के सामने खलनायक ने मचाई धूम

Share

Entertainment News: नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेब सीरीज Delhi Crime का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है। इस सीजन में हुमा कुरैशी के खलनायक किरदार ने सभी का ध्यान खींचा है। शेफाली शाह एक बार फिर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में नजर आ रही हैं। छह एपिसोड की इस सीजन को तनुज चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है।

तीसरे सीजन में वर्तिका चतुर्वेदी को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का पद मिल गया है। उनकी पोस्टिंग दिल्ली से बाहर असम में हो गई है। एक केस की जांच के सिलसिले में वह दिल्ली लौटती हैं। लड़कियों की तस्करी का मामला उनके सामने आता है।

हुमा कुरैशी का शानदार अभिनय

हुमा कुरैशी मीना के किरदार में शानदार दिखीं। वह लड़कियों की तस्करी करने वाले गैंग की सरगना है। मीना का चरित्र पैसे के प्रति जुनूनी और दूसरों के दर्द के प्रति उदासीन है। हुमा ने इस कॉम्प्लेक्स किरदार को बखूबी जिया है।

यह भी पढ़ें:  Weather Update: दिल्ली में हवाओं ने बदला मिजाज, यूपी में घने कोहरे और कश्मीर में भारी बर्फबारी का अलर्ट

मीना अपने प्रेमी विजय और सहयोगी सुमन के साथ मिलकर काम करती है। सयानी गुप्ता ने सुमन की भूमिका में अपनी छाप छोड़ी है। मीता वशिष्ठ मैडम कल्याणी के किरदार में प्रभावशाली दिखीं। विदेशी दलाल जॉन के साथ मीना का डील महत्वपूर्ण है।

कहानी में कमजोर पक्ष

पिछले सीजन की तुलना में इस बार कहानी कमजोर लगती है। दिल्ली से इतर कहानी हरियाणा, गुजरात और मुंबई तक फैलती है। थाईलैंड की लोकेशन्स भी दिखाई गई हैं। हालांकि कहानी में वह मजबूती नहीं दिखाई देती जो पहले सीजन में थी।

रसिका दुगल नीति के रोल में फिर से नजर आई हैं। उनके किरदार के विकास की संभावना दिखती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। राजेश तैलंग और जया भट्टाचार्य समेत पूरी टीम अपना काम कुशलता से करती दिखती है। लेकिन नए तेवरों की कमी खलती है।

यह भी पढ़ें:  मौसम अपडेट: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट

टेक्निकल पहलू

इस सीजन में कैमरा वर्क अलग तरह का है। क्लॉस्ट्रोफोबिक फ्रेम्स और एक्सट्रीम क्लोज-अप शॉट्स का इस्तेमाल हुआ है। कई दृश्यों में कैमरा चेहरों के बेहद करीब है। यह शैली सेलफोन स्क्रीन के लिए बेहतर है। बड़ी स्क्रीन पर यह डिस्ट्रैक्टिंग लग सकती है।

मीना का किरदार सीरीज की सबसे बड़ी ताकत है। हुमा कुरैशी ने इस रोल को यादगार बना दिया है। उनकी एक्टिंग सीरीज के अन्य पहलुओं की कमजोरियों को पूरा करती है। सीरीज में भले ही कमियां हों लेकिन हुमा का परफॉर्मेंस देखने लायक है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News