शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

दिल्ली अपराध: बाबा चैतन्यानंद स्वामी आगरा के होटल से गिरफ्तार, 17 छात्राओं से यौन शोषण के लगे हैं आरोप

Share

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद स्वामी को आगरा से गिरफ्तार किया है। रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई इस कार्रवाई में आरोपी को उसके होटल के कमरे से पकड़ा गया। उस पर संस्थान की 17 छात्राओं का यौन शोषण करने और उन्हें ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप हैं। इस मामले की एफआईआर चार अगस्त को दर्ज की गई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी का तरीका और वर्तमान स्थिति

दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक होटल में छिपा हुआ है। पुलिस की एक टीम ने वहां पहुंचक होटल फर्स्ट के कमरा नंबर 101 पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसे दिल्ली लाया गया और वसंत कुंज थाना ले जाया गया। पुलिस उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और हिरासत में लेकर जांच को आगे बढ़ाएगी।

छात्राओं पर किए गए आरोपों की जानकारी

आरोपियों के मुताबिक, बाबा चैतन्यानंद स्वामी ने संस्थान की कम से कम 17 छात्राओं का यौन शोषण किया । छात्राओं ने पुलिस को बताया कि वह उन्हें देर रात अपने कमरे में बुलाता था। वह उन्हें अच्छी प्लेसमेंट दिलाने और विदेश ले जाने का झांसा देता था। साथ ही वह नंबर काटने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। उस पर अश्लील व्हाट्सएप मैसेज भेजने के भी आरोप हैं। छात्राओं का कहना है कि वह खुद को एक अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व बताता था।

यह भी पढ़ें:  West Bengal: चुनाव से पहले बड़ा झटका, वोटर लिस्ट से कटे 58 लाख लोगों के नाम, तुरंत चेक करें अपना स्टेटस

आरोपी की पहचान और उसके तरीके

बाबा चैतन्यानंद स्वामी का असली नाम पार्थ सारथी बताया जा रहा है । वह श्री शारदा इंस्टीट्यूट का चांसलर था। आरोपियों के मुताबिक, वह महिला छात्रावास और यहां तक कि बाथरूम के आसपास भी सीसीटीवी कैमरे लगवाता था। वह अपने मोबाइल फोन से इन कैमरों की लाइव फीड देखता रहता था । इस तरह वह छात्राओं पर निरंतर नजर रखता था। उस पर छात्राओं के शैक्षणिक दस्तावेज जब्त करके उन्हें वापस न देने के आरोप भी हैं।

आरोपी पर अन्य मामले और वित्तीय अनियमितताएं

पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद स्वामी पर यौन शोषण के अलावा वित्तीय अनियमितताओं के भी आरोप हैं । उस पर करोड़ों रुपये के गबन का मामला दर्ज है। आरोप है कि उसने एक समानांतर ट्रस्ट बनाकर संस्थान के फंड की हेराफेरी की। उस पर फर्जी दस्तावेज बनवाने और लग्जरी कार के लिए नकली डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट इस्तेमाल करने का भी मामला दर्ज है। पुलिस ने उसकी बीएमडब्ल्यू और वोल्वो कार जब्त की हैं।

यह भी पढ़ें:  नेहा सिंह राठौर: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लोक गायिका की याचिका की खारिज, पुलिस जांच में सहयोग का दिया निर्देश

पुलिस की जांच और अदालत का रुख

गिरफ्तारी से पहले ही आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दी थी । अदालत ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए हिरासत में पूछताब जरूरी है। अदालत को आशंका थी कि जमानत मिलने पर वह सबूतों को नष्ट कर सकता है या गवाहों को प्रभावित कर सकता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ था और देश के सभी प्रवेश-निकास बिंदुओं पर नजर रखी जा रही थी।

मामले का इतिहास और संस्थान का स्वरूप

श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित है। यह संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को स्कॉलरशिप के तहत प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है । आरोप है कि आरोपी मुख्य रूप से ऐसी ही छात्राओं को निशाना बनाता था, जो आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर थीं। उन्हें बेहतर भविष्य का लालच देकर शोषण का शिकार बनाया जाता था।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News