6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

13 गेंदों पर 13 रन नही बनाई पाई दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाइंट्स ने 11 रनों से हराया

महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे।

एल वोल्वार्ड्ट ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट हो गई।

गुजरात प्लेऑफ की रेस में बरकरार इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। टीम छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई। उसे बस एक जीत की जरूरत है। दिल्ली छह मैचों में चार जीत और दो हार और आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच गार्डनर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब गुजरात की टीम 18 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। वहीं, दिल्ली की टीम 20 को मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। 18 और 20 मार्च को डबल हेडर मुकाबले यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे।

13 गेंदों में 13 रन नहीं बना सकी दिल्ली की टीम एक वक्त दिल्ली ने आठ विकेट पर 135 रन बना लिए थे। तब उन्हें 13 गेंदों में 13 रन की जरूरत थी। तब अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे क्रीज पर थीं और दोनों के बीच 35 रन की साझेदारी हो चुकी थी। इसके बाद किम गर्थ ने अरुंधति रेड्डी को आउट कर मैच पलट दिया। रेड्डी 17 गेंदों में चार चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद अगले ओवर में गार्डनर ने पूनम यादव (0) को आउट कर गुजरात को जीत दिलाई।

गुजरात की पारी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम की शुरुआत खराब रही थी। पहले ओवर में ही मारिजाने कैप ने सोफिया डंकले को पवेलियन भेजा था। डंकले चार रन बना सकी थीं।

इसके बाद एल वोल्वार्ड्ट और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जेस जोनासेन ने तोड़ा। उन्होंने हरलीन देओल को विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराया। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी निभाई।

इस पार्टनरशिप को अरुंधति रेड्डी ने तोड़ा। उन्होंने वोल्वार्ड्ट को बोल्ड किया। एल वोल्वार्ड्ट WPL ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं। हालांकि, बेथ मूनी के चोटिल होने के बाद वोल्वार्ड्ट को गुजरात की टीम में शामिल किया गया। अब वह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं। वोल्वार्ड्ट ने लीग में अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ा। वह 45 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया।

वोल्वार्ड्ट हाल ही में हुए महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने तूफानी पारी खेली। गार्डनर 33 गेंदों में नौ चौके की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की ओर से जोनासेन ने दो विकेट लिए। वहीं, मारिजाने कैप और अरुंधति रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।

दिल्ली की पारी 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए सिर्फ चार बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा छू सके। इनमें कप्तान मेग लैनिंग (18), एलिस कैप्सी (22), मारिजाने कैप (36) और अरुंधति रेड्डी (25) शामिल हैं। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

शेफाली वर्मा (8), जेमिमा रॉड्रिग्स (1), जेस जोनासेन (4), तानिया भाटिया (1), राधा यादव (1), पूनम यादव (0) कुछ खास नहीं कर सकीं। शिखा पांडे आठ रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात की ओर से किम गर्थ, तनुजा कांवर और गार्डनर को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कप्तान स्नेह राणा और हरलीन देओल को एक-एक विकेट मिला।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!