शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

दिल्ली बम धमकी: ताज पैलेस होटल को मिली फर्जी ईमेल से दहशत, पुलिस अलर्ट

Share

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर बम की धमकी का मामला सामने आया। ताज पैलेस होटल के प्रबंधन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें होटल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे होटल की गहन तलाशी ली। किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिलने के बाद पुलिस ने इस धमकी को अफवाह करार दिया है।

होटल प्रबंधन ने सुबह मिले ईमेल की तुरंत जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की। बम डिस्पोजल स्क्वाड और डोग स्क्वाड की टीमों ने होटल परिसर की छानबीन की। कई घंटों तक चली इस जांच के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया।

यह भी पढ़ें:  शिमला: चलती बस में युवती के साथ छेड़खानी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बताया कि यह एक फर्जी बम धमकी थी। इसके पीछे सिर्फ दहशत फैलाने की मंशा थी। हालांकि, उस व्यक्ति या समूह की तलाश जारी है जिसने यह ईमेल भेजा। पुलिस साइबर सेल इस ईमेल के आईपी एड्रेस और अन्य डिजिटल निशानों का पता लगाने में जुटी हुई है।

यह घटना तब सामने आई है जब इससे एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट को भी ऐसी ही एक बम धमकी मिली थी। शुक्रवार को मिले ईमेल के बाद हाईकोर्ट परिसर खाली करवाया गया था। वहां भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ भी अवैध नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी: भारत का समुद्री क्षेत्र तेज गति से बढ़ रहा है आगे, 85 देशों के सम्मेलन में दिया संबोधन

इन लगातार घटनाओं ने दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है। अधिकारी जनता से अपील कर रहे हैं कि वे ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, ऐसे फर्जी संदेश भेजने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का भी अधिकारियों ने ऐलान किया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News