शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

दिल्ली ब्लास्ट: पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात, एनआईए ने गठित की ‘स्पेशल 10’ अधिकारियों की टीम

Share

Delhi News: दिल्ली में हुए विस्फोट की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने विशेष टीम गठित की है। एनआईए ने ‘स्पेशल 10’ अधिकारियों की इस टीम में आईजी, दो डीआईजी और तीन एसपी स्तर के अधिकारी शामिल किए हैं। शेष टीम में डीएसपी स्तर के अधिकारी होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे से लौटते ही एलएनजीपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। एनआईए के अधिकारी भी अस्पताल जाकर घायलों से बात करेंगे।

जैश मॉड्यूल की केस डायरी होगी जब्त

सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस से जैश मॉड्यूल की सभी केस डायरी अपने कब्जे में लेगी। बुधवार को एनआईए के डीजी और आईबी प्रमुख की इस मामले पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में जांच की रणनीति तय की गई।

यह भी पढ़ें:  DRDO: बंगाल की खाड़ी में फिर गूंजेगी भारत की ताकत! 22 से 24 दिसंबर के बीच हो सकता है बड़ा मिसाइल टेस्ट

फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के दायरे में आ गई है। इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे।

छह और लोगों को हिरासत में लिया गया

एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए छह और लोगों को हिरासत में लिया है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जांच एजेंसियां पचास से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। इनमें यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्य, छात्र और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शामिल हैं।

फिलहाल फरीदाबाद पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल के बारे में पूछताछ कर रही है। डॉक्टर मुजम्मिल के साथ काम करने वाले लोगों से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है।

यह भी पढ़ें:  गुजरात साइबर कांड: अस्पताल का CCTV हैक कर निकाले 50 हजार प्राइवेट वीडियो, विदेशी पोर्नोग्राफी नेटवर्क बेचे

बहु-राज्यीय जांच टीम कर रही कार्य

एनआईए की विशेष टीम तीन राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा तक जांच का दायरा फैला हुआ है। आतंकी नेटवर्क के सभी संबंधों की पड़ताल की जा रही है।

विस्फोट में इस्तेमाल विस्फोटकों के स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। संदिग्धों के फोन रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की जांच चल रही है। एजेंसियों को इस नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News