रविवार, दिसम्बर 28, 2025

देहरा की बदल जाएगी तस्वीर! अब नहीं लटकेंगे मौत के तार, 10 करोड़ की सौगात से झूम उठे लोग

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए रविवार का दिन बहुत खास रहा। विधायक कमलेश ठाकुर ने शहर को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने देहरा में बिजली के तारों को जमीन के नीचे बिछाने के काम का शुभारंभ किया। इस परियोजना पर 10.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस Himachal News ने स्थानीय जनता को बड़ी राहत दी है। अब शहर में बिजली के तार हवा में नहीं लटकेंगे।

10 करोड़ से स्मार्ट बनेगा देहरा शहर

विधायक कमलेश ठाकुर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट देहरा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। शहर की 11 केवी हाई टेंशन और लो टेंशन लाइनों को आधुनिक तकनीक से अंडरग्राउंड किया जाएगा। इससे शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। यह Himachal News बताती है कि सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। विधायक ने कहा कि जनता को बेहतरीन सुविधाएं देना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू पर भड़के जयराम ठाकुर, बोले- मुझे काम सिखाने की कोशिश न करें

बिजली कट और हादसों से मिलेगी मुक्ति

इस नई व्यवस्था से लोगों को दो बड़े फायदे होंगे। पहला, खराब मौसम या आंधी-तूफान में अब बिजली गुल नहीं होगी। भूमिगत केबल होने से तकनीकी खराबी कम आएगी। दूसरा, हवा में झूलते नंगे तारों से होने वाले जानलेवा हादसों का डर खत्म हो जाएगा। शहरवासी अब सुरक्षित महसूस करेंगे। निर्बाध बिजली आपूर्ति से व्यापार और रोजमर्रा के काम आसान हो जाएंगे।

अधिकारियों को काम समय पर पूरा करने के निर्देश

विधायक ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इस प्रोजेक्ट को तय समय सीमा के भीतर पूरा करना होगा। ताकि जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। कमलेश ठाकुर ने कहा कि वे क्षेत्र की उन्नति के लिए लगातार काम करती रहेंगी। स्थानीय लोगों ने इस नई शुरुआत के लिए विधायक का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल की बेटी नीता राणा: वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी सरकारी इनाम छोड़ो, खो-खो स्टार को नौकरी तक नहीं
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News