खड़ामुख-होली मार्ग पर एक युवक खाई में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई है। युवक की पहचान सुनील कुमार (32) पुत्र बलराज निवासी गांव व डाकघर जथोरा तहसील भरवाला जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। बुधवार रात को ट्रक नम्बर एच.आर. 39ई-6539 होली की तरफ जा रहा था। इसमें चालक समेत दो लोग सवार थे। जब यह ट्रक रात करीब 2 बजे सुहाना नामक स्थान पर पहुंचा तो सड़क तंग होने के कारण परिचालक सुनील कुमार ट्रक से नीचे उतर कर ट्रक ड्राइवर को विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक को पास देने के लिए इशारा करने लगा।
अंधेरा होने के कारण सुनील कुमार को सड़क के किनारे का आभास नहीं हो सका और पांव फिसलने से वह सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क की खस्ता हालत है। यहां न तो कोई पैरापिट और न ही कोई क्रैश वैरियर सड़क किनारे लगे है। जो ऐसी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को निकाल कर अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।