सुन्दर नगर में जल शक्ति कर्मचारी की रात भर खाई में गिरे रहने से मृत्यु हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है और उसको चाय का डोरा का रहने वाला बताया गया है. जानकारी के मुताबिक सुरेश बीती रात अपने घर जा रहा था तो रास्ते में उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गया जिसके चलते उसको गंभीर चोटें लगी और वह उठ नहीं पाया. सुरेश पूरा रात वही खाई में पड़ा रहा. सुबह जब गाँव की महिलाएं घास लेने जंगल जा रही थी तो उन्होंने सुरेश को खाई में गिरा हुआ देखा.
महिलाओं ने तुरंत सुरेश के घरवालों को सूचित किया और उसको स्थानीय नागरिक हॉस्पिटल सुंदर नगर पहुँचाया गया. लेकिन सुरेश कुमार ने गंभीर हालत के चलते हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. सुंदर नगर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.