Una News: जोल से तलमेहड़ा के मध्य जंगल में शुक्रवार को 24 साल के युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। मौत के सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेंगे।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ धार रेंज क्षेत्र के तहत ध्यूंसर जंगल के वन रक्षक ब्रजेश राणा हर दिन की तरह ड्यूटी निभाते हुए जंगल की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने पेड़ से युवक का शव लटके देखा। उन्होंने सूचना तुरंत खरयालता पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम मंडियाल, जोल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सहित टीम सदस्य मौके पर पहुंचे।
पुलिस को मौके पर एक पीठू बैग, सफेद रंग की जैकेट, दो ठंडे की छोटी बोतलें, एक शराब की खाली बोतल, खाली गिलास, खुली नमकीन का पैकेट, एक प्लास्टिक की पुरानी बाल्टी मौके पर मिली। सड़क किनारे बाइक भी खड़ा था। पीठू बैग में कुछ कागजात मिले, इससे युवक की पहचान राहुल कुमार (24) निवासी चुरूडू वार्ड दो अंब के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि राहुल की दो बहनें हैं। एक की शादी हो चुकी है दूसरी अभी अविवाहित है। राहुल विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। परिजनों के अनुसार राहुल सुबह ही घर से निकला था। पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम मंडियाल का कहना है कि परिजनों को मौके पर बुलाया गया है। सभी पहलुओं को लेकर जांच जारी है। फिलहाल मौत के कारण साफ नहीं हो पाए हैं।