Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां एक ओवरलोड प्राइवेट बस सड़क से फिसलकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 52 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। यह हिमाचल न्यूज पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई है। बस के परखच्चे उड़ गए हैं और छत धड़ से अलग हो गई है।
पाले ने निगल ली 14 जिंदगियां
शिमला से कुपवी जा रही इस बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। 37 सीटर बस में कुल 66 लोग भरे हुए थे। हरिपुरधार के पास सड़क पर भारी पाला जमा हुआ था। जैसे ही बस पाले पर चढ़ी, वह स्किड हो गई। देखते ही देखते बस खाई में लुढ़क गई। मृतकों में सभी लोग सिरमौर और शिमला जिले के रहने वाले हैं। इस हिमाचल न्यूज ने माघी पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया है।
5 बार पलटी बस, मची चीख-पुकार
घायल यात्री राज ने हादसे का खौफनाक मंजर बयां किया। वह बस की फ्रंट सीट पर बैठा था। उसने बताया कि ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रुकी। बस खाई में गिरते ही करीब पांच बार पलटी। अंदर बैठे लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। चारों तरफ सिर्फ चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। यह हिमाचल न्यूज जिसने भी सुनी, वह सिहर उठा।
घायलों से भर गए अस्पताल
हादसे के करीब 20 मिनट बाद स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज, राजगढ़ और सोलन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ और आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। सरकार ने इस हिमाचल न्यूज को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि बस की फिटनेस अगले महीने खत्म होने वाली थी।

