मंगलवार, जनवरी 6, 2026
-0.3 C
London

डेविड वॉर्नर बने अपनी ही टीम की हार का विलेन! आखिरी ओवर में कर दी ऐसी बड़ी गलती, सन्न रह गए फैंस

Australia News: बिग बैश लीग (BBL 2025-26) में सिडनी थंडर की किस्मत बदलने का नाम नहीं ले रही है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली यह टीम जीत के करीब पहुंचकर भी मुकाबला हार गई। मंगलवार, 6 जनवरी को एडिलेड में खेले गए मैच में सिडनी थंडर को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 6 रनों से मात दी। कप्तान डेविड वॉर्नर ने क्रीज पर अंत तक टिके रहकर 67 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बावजूद, वे अंतिम ओवर में जरूरी रन बनाने में नाकाम रहे। यह सिडनी थंडर की सीजन में छठी और लगातार चौथी शर्मनाक हार है।

वॉर्नर का अर्धशतक भी नहीं आया काम

एडिलेड स्ट्राइकर्स से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी की शुरुआत शानदार रही। वॉर्नर और मैथ्यू जिल्क्स ने शुरुआती 10 ओवरों में ही 73 रन जोड़ लिए थे। जिल्क्स के आउट होते ही मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन हो गया। इसके बाद वॉर्नर और निक मैडिनसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 121 तक पहुंचाया। वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। अंत में टीम को जीत के लिए केवल 13 रनों की दरकार थी।

यह भी पढ़ें:  U19 वर्ल्ड कप 2026: भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में, ग्रुप स्टेज में नहीं होगी टक्कर

आखिरी ओवर का हाई वोल्टेज ड्रामा

मैच का रोमांच 20वें ओवर में अपने चरम पर था। क्रीज पर जमे हुए वॉर्नर स्ट्राइक पर थे और उनके सामने गेंदबाज ल्यूक वुड थे। सबको उम्मीद थी कि अनुभवी वॉर्नर आसानी से 13 रन बना लेंगे। मगर, ल्यूक वुड की पहली तीन गेंदों पर वॉर्नर एक भी रन नहीं बना सके। चौथी गेंद पर केवल एक रन आया, जिससे मैच हाथ से निकल गया। पांचवीं गेंद पर वॉर्नर ने चौका जरूर जड़ा, लेकिन अंतिम गेंद पर जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। आखिरी गेंद पर मात्र 1 रन बना और सिडनी थंडर 6 रन से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें:  Lionel Messi: कोलकाता में बवाल, हैदराबाद में राहुल गांधी को दिया खास तोहफा

सिडनी थंडर के लिए बढ़ा संकट

डेविड वॉर्नर पहली गेंद से आखिरी गेंद तक मैदान पर रहे। उन्होंने 51 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, लेकिन अंत में फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके। सिडनी थंडर की इस हार ने प्लेऑफ की राह बेहद कठिन कर दी है। टीम के गेंदबाजों ने भी बीच के ओवरों में ढिलाई बरती, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। एडिलेड के दर्शकों के सामने सिडनी थंडर का यह प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब देखना होगा कि डेविड वॉर्नर आने वाले मैचों में इस हार के सदमे से कैसे उबरते हैं।

Hot this week

सऊदी अरब ने लागू किया सख्त नियम: अब पब्लिक जगहों पर नहीं रख सकेंगे ये नाम

Saudi Arabia News: सऊदी अरब ने सार्वजनिक स्थानों के...

Related News

Popular Categories