Una News: जमा दो की तरह दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भी जिले के बेटियों ने कड़ी मेहनत के दम पर कमाल कर दिया है। जिले से मेरिट में जगह बनाने वाली चारों बेटियां ही हैं। वहीं मेरिट में जिले से कोई भी लड़का जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। इसमें तीन छात्राएं निजी स्कूल और एक सरकारी स्कूल से है।
जिले का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश में जिलावार परीक्षा परिणाम प्रतिशतता में ऊना जिला छठे स्थान पर रहा है। मेरिट में स्थान हासिल करने वाली जिले की चार छात्राओं में दो सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट, एक छात्रा डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना और एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से है। बेटियों के अच्छे प्रदर्शन से सभी स्कूलों में खुशी का माहौल है।
वहीं अभिभावक भी गर्व से फूले नहीं समां रहे हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद डीएवी स्कूल ऊना, सेंट डीआर और थानाकलां स्कूल में बच्चों का अध्यापकों ने मुंह मीठा करवाया। वहीं परीक्षा परिणाम घोषित होने की सूचना मिलते ही विद्यार्थी परिणाम जानने के लिए मोबाइल पर जुट गए। देर शाम तक एक-दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिल चलता रहा।
दसवीं की परीक्षा में सरकारी स्कूल पिछड़े
दसवीं कक्षा के नतीजों में निजी स्कूलों का प्रदर्शन सरकारी के मुकाबले उम्दा रहा। मेरिट में आई चार छात्राओं में से तीन निजी स्कूल से हैं। वहीं एक छात्रा सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। इससे विपरीत बारहवीं कक्षा के परिणाम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी थी। हालांकि दोनों कक्षाओं के परिणाम में बेटियां एक बार फिर बेटों से आगे निकल गईं हैं। जमा दो के परीक्षा परिणाम में मेरिट सूची में ऊना जिले से 21 छात्र-छात्राएं जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। इसमें 19 छात्राएं और दो छात्र शामिल थे।
दसवीं का जिला स्तर पर प्रदेश शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। परीक्षा को पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई। मेरिट में स्थान पाने वाली छात्राओं को उनकी मेहनत का फल मिला। अन्य सभी बच्चे भी उनसे प्रेरणा लेकर एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करें।