शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पेट्रोल पंप पर बाइक इंडीकेटर देने पर दलित युवक की पिटाई, जातिसूचक गालियों का हुआ इस्तेमाल

Share

Uttar Pradesh News: सिराथू कस्बे में एक दलित युवक की निर्मम पिटाई की गई है। नितिन कुमार सोनकर पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गए थे। बाइक का इंडीकेटर देने पर कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना का क्रम

नितिन कुमार सोनकर सोमवार शाम अपने साथी के साथ पेट्रोल पंप गए थे। पंप के पास मुड़ने के लिए उन्होंने बाइक का इंडीकेटर दिया। इस पर पीछे से आ रहे युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। नितिन के विरोध करने पर स्थिति और बिगड़ गई।

आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी पिटाई की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने बीच-बचाव कर नितिन की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान रक्षा मंत्री: अफगान तालिबान के हमलों के पीछे भारत का हाथ, फैसले दिल्ली में लिए जा रहे

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। जांच की जिम्मेदारी सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है।

आरोपियों की पहचान मनीष प्रजापति, श्रवण प्रजापति और अमित प्रजापति के रूप में हुई है। वंश प्रजापति और कुछ अन्य युवक भी इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:  ज्वालामुखी डकैती: दुकानदार को 40 फुट घसीटकर लाखों रुपए लूटे, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

गहन जांच जारी

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटना स्थल और आसपास के इलाकों से सबूत जुटाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News