शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
2.5 C
London

Dalit Girl Death: प्रोफेसर अशोक, तीन छात्राओं हर्षिता, आकृति और कोमोलिका के खिलाफ दर्ज हुई FIR! जानें पूरा मामला

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ गवर्नमेंट कॉलेज की एक 19 वर्षीय छात्रा की मौत ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। मृतका के पिता ने कॉलेज के एक प्रोफेसर और तीन छात्राओं पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब Hindi News की सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस ने रैगिंग और यौन शोषण के आरोपों के तहत केस दर्ज कर लिया है। छात्रा ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जो अब जांच का मुख्य आधार है।

प्रोफेसर और छात्राओं पर प्रताड़ना का आरोप

पिता की शिकायत के मुताबिक, उनकी बेटी डिग्री कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ती थी। आरोप है कि 18 सितंबर को कॉलेज की तीन छात्राओं- हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने उसके साथ मारपीट की थी। उन्होंने उसे बुरे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पिता ने प्रोफेसर अशोक कुमार पर भी मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रोफेसर की गंदी हरकतों से बेटी गहरे सदमे में थी। वह डरी-सहमी रहने लगी और बीमार पड़ गई।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: घर के अंदर जातिसूचक शब्द बोलना अपराध नहीं? SC/ST एक्ट पर बड़ा फैसला

मौत से पहले बनाया वीडियो बयान

इस मामले में सबसे बड़ा मोड़ छात्रा का मोबाइल वीडियो है। परिजनों का दावा है कि दम तोड़ने से पहले छात्रा ने खुद एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसमें उसने प्रोफेसर पर क्लास और कॉलेज कैंपस में गंदा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वीडियो में उसने ‘बैड टच’ (Bad Touch) और मानसिक शोषण की बात कही है। छात्रा ने यह भी बताया कि विरोध करने पर उसे धमकाया जाता था। यह वीडियो अब पुलिस के लिए अहम सबूत बन गया है।

इलाज के दौरान लुधियाना में हुई मौत

छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कई अस्पतालों में दिखाया। अंत में उसे लुधियाना के डीएमसी (DMC) अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। 26 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की हालत बहुत खराब थी और परिवार सदमे में था। इसलिए वे पहले शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए थे।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: नालागढ़ में नाले में फंसी रूसी पर्यटक, पटवारी और शिक्षकों ने बचाया; पीड़िता ने जताया आभार

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

कांगड़ा के एसपी अशोक रतन ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सख्त धाराओं और एंटी-रैगिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस वीडियो और मेडिकल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है। एएसपी ने कहा कि तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

प्रोफेसर ने आरोपों को बताया झूठ

दूसरी तरफ, आरोपी प्रोफेसर अशोक कुमार ने खुद को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि छात्रा पिछले सत्र में उनकी स्टूडेंट थी। इस सत्र में वह किसी और के पास पढ़ रही थी। प्रोफेसर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। इधर, छात्र संगठनों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है और वे इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

हिमाचल के धर्मशाला में शर्मनाक घटना! 😡 19 साल की छात्रा की मौत से पहले का वीडियो वायरल। प्रोफेसर और 3 छात्राओं पर गंभीर आरोप। जानिए क्या है पूरा सच। 👇
#HimachalNews #Dharamshala #CrimeNews #StudentDeath #JusticeForStudent

Hot this week

राजस्थान पंचायत चुनाव: वोटिंग से पहले बड़ा आदेश जारी, अब ऐसे होगी महिलाओं की पहचान!

Rajasthan News: राजस्थान में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज...

हिमाचल को 700 करोड़ का झटका: मनरेगा की जगह आई नई स्कीम, खाली होगा खजाना?

Himachal News: केंद्र सरकार के एक फैसले से हिमाचल...

Naxalite Hit List: हिडमा के बाद अब किसकी बारी? एके-47 वाले 11 खूंखार कमांडरों की ‘हिट लिस्ट’ तैयार

National News: छत्तीसगढ़ और ओडिशा में नक्सली कमांडरों का...

Related News

Popular Categories