Uttar Pradesh News: कुशीनगर में पुलिस की संवेदनहीनता का एक बड़ा मामला सामने आया है। कसया थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता 6 दिन से न्याय के लिए भटक रही है। पुलिस ने अब तक न तो उसका मेडिकल कराया और न ही कोर्ट में बयान दर्ज किए। यूपी न्यूज़ की इस खबर ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरोपी खुलेआम दे रहे धमकी
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है। आरोपी पक्ष उसे रास्ते में रोककर धमका रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ लोग पीड़िता को घेरकर दबाव बनाते दिख रहे हैं। सबूत देने के बाद भी पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।
नियमों की उड़ रही धज्जियां
कानून के मुताबिक रेप केस में मेडिकल और 164 का बयान तुरंत होना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन यहाँ नियमों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है। पीड़िता ने कहा कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब वह एसपी और डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगी।
