Haldwani News: शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर दो लोगों ने बरेली रोड निवासी एक व्यक्ति के साढ़े 14 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी बताए जा रहे हैं।
पीड़ित बसंत सिंह ने साइबर पुलिस को बताया कि उनका रमेश चौहान नामक व्यक्ति से 25 साल पुराना परिचय था। जनवरी 2024 में चौहान ने वाट्सएप पर शेयर बाजार में निवेश का प्रस्ताव भेजा। उन्होंने अजय कुमार नामक युवक का जिक्र करते हुए बताया कि वह आठ साल से इस कारोबार में है।
सात किश्तों में किया पैसा ट्रांसफर
बसंत सिंह ने फरवरी से जुलाई 2024 के बीच सात किश्तों में अजय के खाते में 14,30,056 रुपये ट्रांसफर किए। आरोपियों ने हर महीने तीन प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया था। अजय ने खुद को एक निवेशक कंपनी का प्रतिनिधि बताया था।
एक साल बाद भी जब पैसा नहीं लौटाया गया तो बसंत सिंह ने संपर्क किया। अजय बहाने बनाने लगा जबकि रमेश चौहान का फोन नंबर ब्लॉक मिला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाल राजेश यादव के अनुसार ठगी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय बनाकर जांच शुरू की है। आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने निवेशकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिना उचित जांच के किसी को पैसा निवेश नहीं करना चाहिए। साइबर ठगी की शिकायत तुरंत पुलिस को दर्ज करानी चाहिए।
