शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

साइबर धोखाधड़ी: पालमपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी के बैंक खातों से उड़ाए 1.62 लाख रुपये, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Share

Kangra News: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर शहर में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने उसके तीन बैंक खातों से कुल 1,62,000 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ओम प्रकाश जरयाल ने पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। वह राशि वापस पाने की गुहार लगा रहे हैं।

ऐसे हुई थी ठगी

ओम प्रकाश को साइबर ठगों ने पीएनबी बैंक के लोगो के साथ फोन किया। ठगों ने उनसे बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर मांगा। उन्होंने दावा किया कि बैंक से नया पासवर्ड बनाया जा रहा है। इसके बाद व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया।

मैसेज क्लिक करते ही उड़े पैसे

जैसे ही ओम प्रकाश ने मैसेज पर क्लिक किया, उनके तीनों खातों से पैसे निकाल लिए गए। उनके पेंशन खाते से 9000 रुपये, दूसरे खाते से 57,800 रुपये और कांगड़ा बैंक से 95,200 रुपये निकाले गए। बैंक ने बताया कि उनकी तरफ से कोई फोन या व्हाट्सएप संपर्क नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली के प्रदूषण से भागकर लोग पहुंचे हिमाचल: मनाली के पास ग्राम्फू में सैलानियों से जाम, वायरल वीडियो में दिखा भारी ट्रैफिक

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर ध्यान न दें। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

बरतें यह सावधानी

लोन के मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें। फोन या मैसेज में कोई जानकारी मांगी जाए तो न दें। बैंक स्टेटमेंट या खाते की जानकारी किसी से शेयर न करें। नेट बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी, एटीएम पिन जैसी गोपनीय जानकारी कभी न बताएं। सार्वजनिक वाई-फाई पर वित्तीय लेनदेन न करें।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश पुलिस: वर्दी में सोशल मीडिया इस्तेमाल पर सख्त नई एसओपी जारी

तुरंत करें शिकायत

अगर कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत बैंक या साइबर थाने में शिकायत करें। तत्काल हुई ठगी को बैंक के माध्यम से रोका जा सकता है। पुलिस स्कूलों से लेकर पंचायतों तक जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों को खुद भी सतर्क रहना होगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News