शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

साइबर ठगी: कांगड़ा में 40 लाख की धोखाधड़ी, महाराष्ट्र से शातिर गिरफ्तार

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में भट्टू समूला गांव के एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में धर्मशाला साइबर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र से एक शातिर को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी से 5.11 लाख रुपये बरामद किए।

टेलीग्राम के जरिए ठगी

यह घटना 2023 की है। शातिर ने पीड़ित को टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन टास्क देकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। शुरुआत में छोटे निवेश से विश्वास जीता गया। धीरे-धीरे पीड़ित ने 40 लाख रुपये निवेश किए। मुनाफा निकालने की कोशिश में ठगी का पता चला। पीड़ित ने तुरंत साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज की।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: क्या प्रदेश में बनेगी नई पंचायतें? कैबिनेट फैसले के बाद चुनावों पर फिर लटकी तलवार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

साइबर थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला की विशेष टीम ने मामले की गहन जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र के उलवे थाना क्षेत्र में दबिश दी। वहां शातिर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान 5.11 लाख रुपये नकद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।

सतर्क रहने की अपील

एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि साइबर ठगी 2023 में हुई थी। शातिर ने टेलीग्राम के जरिए पीड़ित को झांसा दिया। पुलिस ने महाराष्ट्र से आरोपी को पकड़ा और रकम बरामद की। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन ऑफर में न फंसने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh Apple Crisis: भारी बारिश से 4.5 हजार करोड़ के सेब उद्योग पर संकट, जानें ताजा हालात
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News