शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Cyber Crime: 36 लाख की ठगी, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर बागवान हुआ कंगाल

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में Cyber Crime का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सेब बहुल इलाके के एक बागवान से 36 लाख रुपये ठग लिए गए। शातिर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में मोटे मुनाफे का लालच दिया था। पीड़ित ने शिमला साइबर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐप डाउनलोड करवाकर जाल में फंसाया

पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को ‘इंडनिव प्रो’ कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने बातों में फंसाकर पीड़ित के मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करवा दिया। शुरुआत में 15 हजार रुपये जमा करवाए गए। इसके बाद आईपीओ में निवेश के नाम पर किश्तों में 14 लाख रुपये लगवा दिए। यह Cyber Crime बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश मौसम: लाहुल स्पीति के पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी, हर ओर दिख रहा बारिश और धूप का अनोखा नज़ारा

बहाने बनाकर ऐंठते रहे पैसे

ठगों ने मुनाफा देने से पहले सर्विस चार्ज के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने यह रकम भी दे दी। इसके बाद सर्वर की दिक्कत बताकर पैसे गलत खाते में जाने का झूठ बोला गया। इसे ठीक करने के लिए फिर 10 लाख रुपये जमा करवाए गए। अंत में 30 फीसदी प्रोसेसिंग चार्ज मांगते ही पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने लोगों को ऐसे Cyber Crime से बचने की सलाह दी है। किसी भी अनजान ट्रेडिंग ऐप या लिंक पर भरोसा न करें। निवेश से पहले सेबी या आधिकारिक वेबसाइट पर जांच जरूर करें। किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। हाल ही में फेसबुक विज्ञापन के जरिए भी 42 लाख की ठगी हुई थी।

यह भी पढ़ें:  शिमला में अंकुश चौहान को मिला तेंदुए का शावक, गाड़ी में ले जाकर वन विभाग को सौंपा; वीडियो हुआ वायरल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News