शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Cyber Crime: 21 लाख मोबाइल नंबर बंद, TRAI ने तोड़ी ठगों की कमर; जानें पूरा मामला

Share

New Delhi News: भारत में बढ़ते Cyber Crime को रोकने के लिए सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने पिछले एक साल में 21 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। इसके अलावा स्पैम मैसेज भेजने वाले करीब एक लाख संस्थानों को ब्लैकलिस्ट भी किया गया है। ये सभी नंबर आम लोगों को फ्रॉड कॉल और मैसेज भेजकर परेशान कर रहे थे।

फोन में ब्लॉक करना काफी नहीं

TRAI ने मोबाइल यूजर्स को एक जरूरी सलाह दी है। केवल फोन में नंबर ब्लॉक करने से समस्या हल नहीं होती है। इससे ठग दूसरे लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं। लोगों को आधिकारिक DND ऐप के जरिए शिकायत करनी चाहिए। जब यूजर ऐप पर रिपोर्ट करते हैं, तो Cyber Crime में शामिल नंबरों की पहचान आसान हो जाती है। इसके बाद जांच करके उन नंबरों को हमेशा के लिए नेटवर्क से हटा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव नतीजे: NDA को भारी बहुमत, नीतीश कुमार की जदयू सबसे बड़ी पार्टी, जानें कितनी सीटों पर मिली बढ़त

बुजुर्ग और महिलाएं रखें खास ध्यान

ठग अक्सर बुजुर्गों और तकनीक की कम समझ रखने वालों को निशाना बनाते हैं। TRAI के मुताबिक, किसी भी अनजान कॉल पर बैंक डिटेल या ओटीपी साझा न करें। अगर कोई कॉलर सरकारी अफसर बनकर डराता है, तो तुरंत फोन काट दें। ऐसे मामलों की सूचना राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। Cyber Crime से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।

चक्षु पोर्टल पर करें शिकायत

आजकल ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। कभी केवाईसी अपडेट तो कभी लकी ड्रॉ के नाम पर लोगों को फंसाया जाता है। सरकार ने संचार साथी पोर्टल पर ‘चक्षु’ फीचर भी शुरू किया है। यहाँ आप संदिग्ध कॉल और मैसेज की जानकारी दे सकते हैं। TRAI को उम्मीद है कि इस सख्ती और लोगों की भागीदारी से स्पैम कॉल में भारी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में 13 जिले: अब बदलेगा राजधानी का नक्शा, जानें नई प्रशासनिक व्यवस्था
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News