धर्मशाला: सुखविंदर सरकार के शीतकालीन विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन था. धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jai Ram Thakur) ने सदन के बाहर पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा की यह परंपरा रही है कि जब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का विषय आता है तो एक ही नाम का प्रस्ताव सदन में रखा जाता है. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि इस बार भी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एक ही व्यक्ति का नाम रखा गया विपक्ष ने भी इसमें अपनी सहमति दी.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सर्वसम्मति से कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Pathania) को विधानसभा अध्यक्ष(Assembly Speaker) चुना गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कुलदीप पठानिया जनप्रतिनिधि के नाते सदन के भीतर अपनी भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंबा एक छोटा जिला है और इस जिले से कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा के चौथे अध्यक्ष चुने गए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सदन के भीतर विपक्ष की भूमिका में है और हमें पूर्ण विश्वास है कि सदन के भीतर जब भी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को मौका देंगे, उनकी बातों को सुना जाएगा और विपक्ष का विशेष तौर पर ख्याल रखेंगे.
बता दें कि हिमाचल के चंबा जिले की भटियात सीट से विधायक कुलदीप सिंह पठानिया 14वीं विधानसभा के अध्यक्ष (Speaker) बनाए गए हैं. उन्होंने अध्यक्ष का आसन संभाल लिया है. उन्होंने स्पीकर बनने के बाद सदन को भरोसा दिलाया कि सत्तापक्ष और विपक्ष को अपनी पूरी बात रखने का अवसर दिया जाएगा. कुलदीप पठानिया ने कहा कि प्रदेश हित के मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरा वक्त दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह बिना पक्षपात के अपने दायित्व को निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सदन में पहली बार चुनकर पहुंचे 23 सदस्यों को भी पूरे सहयोग का भरोसा दिया.