
शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने भरत खेड़ा को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। साथ ही सरकार ने उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी है। इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव देवेश कुमार को ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी है।

कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। प्रमुख सचिव सुभाशीष पांडा के दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था।