शिमला: जिला शिमला के नए एसपी संजीव गांधी ने आज कार्यभार संभाल लिया है. सोमवार सुबह ही संजीव गांधी एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने जिले में नशे के खात्मे को अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में एसपी ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
एसपी संजीव गांधी ने कहा कि आज का युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है. इसलिए नशे के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ना उनका मुख्य मकसद रहेगा. इसमें जन सहयोग भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आने वाले हर व्यक्ति की फरियाद को सुना जाएगा और उनको न्याय मिले उसके लिए काम किया जाएगा.
एसपी ने कहा कि शिमला में ट्रैफिक की समस्या काफी ज्यादा है इससे निजात दिलाने के लिए काम किया जाएगा. ट्रैफिक कंजेशन और ट्रैफिक जाम को किस तरह से कम किया जा सके इसके लिए तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा. बता दें कि संजीव गांधी इससे पहले कांगड़ा ओर ऊना के एसपी रहे हैं.
जिला कांगड़ा में एसपी रहते हुए उन्होंने खनन माफिया पर नकेल कसी थी. वहीं, जिला ऊना में बतौर एसपी रहे संजीव गांधी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया था. वहीं, अब शिमला के एसपी बनने के बाद वे नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे.
साल 2022 में आए इतने मामले- बता दें कि जिला शिमला में रोजाना नशे के मामले सामने आते हैं. वहीं, जिला पुलिस भी नशाखोरी पर लगाम कसने में लगी है. पुलिस द्वारा जारी किए गए 2022 के आंकड़े की ओर अगर ध्यान दिया जाए तो 236 मामले एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हुए हैं. जिसमें चरस 22 किलोग्राम, अफीम 26 किलोग्राम, भुक्की 330 ग्राम, चिट्टा 3.840 ग्राम व टेबलेट 1396 ग्राम पकड़ी जा चुकी है.