कुल्लू। राष्ट्रीय शरदोत्सव के चौथे दिन शरदसुंदरी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। गुरुवार को 27 प्रतिभागी भारत के विभिन्न राज्यों से संबंधित पारंपरिक परिधान पहनकर रैंप पर उतरीं। दूसरे राउंड में सभी ने बारी-बारी अपना परिचय दिया। खास यह है कि इस वर्ष शरदोत्सव में अंतिम दिन तक सभी प्रतिभागी मंच पर अपनी अदाओं के जलवे दिखाएंगी। शुक्रवार को प्रतियोगिता के तीन राउंड एक साथ होंगे। पहले टॉप 12, फिर टॉप 6 और फिर टॉप थ्री का चयन किया जाएगा। गुरुवार रात को शरदसुंदरी स्पर्धा का दूसरा राउंड हुआ। सर्द फिजाओं के बीच मनु रंगशाला के मंच पर सुंदरियां कैटवॉक करते हुए उतरीं तो दर्शक दीर्घा सीटियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। सभी प्रतिभागी भारतीय संस्कृति से जुड़े पारंपरिक परिधान पहनकर रैंप पर उतरीं।
कुल्लू का मशहूर पट्टू हो या चंबा का पारंपरिक परिधान सभी यहां एक मंच पर दिखे। इसके अलावा ओडिशा, गुजरात, शिमला, पंजाब आदि राज्यों के परिधान देखने को मिले। प्रतियोगिता की प्रभारी दिव्यांगना मेहता ने बताया कि शरदसुंदरी प्रतियोगिता का दूसरा राउंड ट्रैडिशन थीम पर आधारित रहा। शुक्रवार को प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होगा। तीसरे राउंड में सभी प्रतिभागी भाग लेंगी। चौथे में टॉप 12, पांचवें में टॉप 6 का चयन किया जाएगा। उसके बाद फाइनल राउंड होगा। ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों से निर्णायक सवाल भी पूछेंगे।
केश क्वीन के खिताब के लिए युवतियों में रही कांटे की टक्कर
राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल के चौथा दिन शरद सुंदरी प्रतियोगिता और फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। फैशन शो में फैशन के संग देशभक्ति के रंग भी दिखे। कुल्लू के पुरातन वस्त्रों को नए डिजाइन में प्रस्तुत कर सांस्कृतिक दलों ने अपनी संस्कृति का परिचय दिया। केश क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। खिताब जीतने के लिए प्रतिभागियों में कांटे की टक्कर रही। सबसे लंबे एवं स्वस्थ बालों वाली तीन युवतियां अगले राउंड के लिए चयनित की गई हैं। केश क्वीन प्रतियोगिता में गुरमीत सिंह, सत्येंद्रा, किरण, नेहा, सीमा, नूपर सोलंकी, सीमा ने भाग लिया। कैटवॉक करती हुईं रैंप पहुंची प्रतिभागियों ने अपनी लंबे व घने बालों का खूब प्रदर्शन किया। ममता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच पर आसीन होकर प्रतिभागियों के बालों की जांच की।
इसके बाद सीमा, किरण और सत्येंद्रा अगले दौर के लिए चयनित हुईं। उधर, फैशन शो में सांस्कृतिक दलों ने धमाल मचाया। नृत्यांगना कला सांस्कृतिक मंच नग्गर के कलाकारों ने कुल्लू की शॉल व टोपी में लगने वाले हस्ताकला के फूल-बेल वाले डिजाइन को अपने परिधानों में उतारकर फैशन का रंग भरा। लुधियाना के कलाकारों ने अपने देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति दी और माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। फैशन शो में कुल्लूत सांस्कृतिक दल कुल्लू, म्यूजिक वर्ल्ड स्टूडियो, रुद्रा द अल्टीमेट कुल्लू, बीर सांस्कृतिक दल शिल्लीहार भुंतर, मनु हिडिंबा क्लब कुल्लू और नाभा पंजाब ने अपनी प्रस्तुति दी। कवियत्री वैशाली बिष्ट ने बतौर मेहमान कलाकार मंच पर दर्द हर महीने का….कविता से सामाजिक कुरीति पर तंज कसे। उन्होंने मुझे तैर कर सागर के उस पार जाना है…कविता ने भी खूब तालियां बटोरीं।