किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सबसे बड़ा मुद्दा नौतोड़ का है और नौतोड़ की बहाली को लेकर प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. यह बात आज प्रदेश के बागवानी, राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री और किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में मीडिया से रूबरू होते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में 20 हजार के आसपास नौतोड़ के मामलों के फाइल सरकारी कार्यालयों में लंबित पड़े हुए हैं. ऐसे में अब जल्द ही नौतोड़ बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में नौतोड़ बहाली के लिए सबसे पूर्व फॉरेस्ट राइट एक्ट 1980 यानी FCA को निरस्त कर इसकी अवधि को बढ़ाने के लिए राज्यपाल के पास शक्ति है. जल्द सरकार एफसीए के विषय में प्रदेश के राज्यपाल से सरकार बात कर एफसीए की अवधि बढ़ाने की बात करेगी. जिसके बाद तुरंत जिले में नौतोड़ की प्रक्रिया शुरू होगी और हजारों की संख्या में लोगों को नौतोड़ के तहत मिलने वाली भूमि मिलेगी.
जनता से किए वादे जल्द होंगे पूरे- जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान किन्नौर जिले की जनता से उन्होंने नौतोड़ की बहाली करने को लेकर वादा किया था और जिले की जनता से किए गए वादों को जल्द पूरा किया जाएगा. ताकि किन्नौर जिले के लोगों को नौतोड़ की प्रक्रिया के तहत मिलने वाली भूमि मिल सके.
भाजपा ने किया जनता को गुमराह- किन्नौर विधायक ने कहा कि प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार ने नौतोड़ को लेकर जनता को केवल गुमराह किया और पूरे 5 वर्ष केवल जनता को नौतोड़ बहाली करने के झूठे आश्वासन देते रहे, लेकिन कांग्रेस की वर्तमान सरकार अपने वादों के लिए वचनबद्ध है और उन्हें एक एक करके पूरा कर रही है.