संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर मांगों का 50 सूत्री चार्टर सौंपा और निकट भविष्य में संघ की मांगों को पूरा करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कौशल एवं प्रदेश महामंत्री सचिव विजय हीर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उनके राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू को भी सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष शिक्षकों में से होना चाहिए ताकि वह इस क्षेत्र में और भी बेहतर काम कर सके। इस पद को भरने के लिए सरकार को इसे शिक्षकों के कोटे से भरना चाहिए। राज्य सरकार टीजीटी कला संघ का कहना है कि 70 हजार शिक्षकों की जेसीसी भी तय की जाए।
टीजीटी आर्ट एसोसिएशन ने ये मांगें उठाईं
1. वेतन आयोग के तहत टीजीटी को भारी नुकसान और वेतन विसंगतियों के मामले को हटाया जाना चाहिए
2. एनसीटीई के नियमों के अनुसार भर्ती नियमों में बदलाव और नियम में बदलाव
3. हाई पावर कमेटी का नया गठन एवं नई शिक्षा नीति टास्कफोर्स प्रारंभिक शिक्षा विभाग को स्थाई निदेशक देने की मांग
4. राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष का पद शिक्षक वर्ग से ही भरने और स्कूल को डीनोटिफाई करने की फाइल होल्ड करने की मांग की