
ऊना। दौलतपुर चौक-गगरेट मुख्य सड़क के तहत मंगलवार देर शाम को एक युवक बेसुध अवस्था में मिला। उसकी अस्पताल में पहुंचने के बाद मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि बीती 10 जनवरी दिन मंगलवार शाम करीब 07:30 बजे थाना गगरेट के अंतर्गत अंबोआ में पुल के समीप एक अज्ञात युवक उम्र करीब 35 साल को अचेत अवस्था में देखा।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में युवक को सीएचसी दौलतपुर चौक लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र मिलखी राम वासी फतेहपुर कांगड़ा के रूप में हुई।
युवक गगरेट के एक ढाबे पर कार्य करता था। परंतु वह अंबोआ पुल के पास कैसे पहुंचा इसकी पुलिस जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।