मंडी। युवा जिला पार्षद विजय भाटिया ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है। नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम युवाओ को देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। भाटिया ने कहा कि युवाओ को एक दिशा देने की जरूरत है और उस दिशा को नेहरू युवा केन्द्र प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज युवाओ को एक सूत्र में बांधना अति आवश्यक है
विजय भाटिया ने बताया युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल उसका एक हिस्सा बनकर रह जाएँ।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम युवा को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किये जा रहें, जिनमें यह कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका उद्देश्य “युवाओं की क्षमताओं को पहचानना और उसके अनुसार उन्हें अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना और इसके माध्यम से विश्वभर में भारत को उसका सही स्थान दिलाना है।“
युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं उनमें ज़िम्मेदार नागरिक के गुण और स्वयंसेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से युवा मामले विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों को कार्यान्वयित किया है। उन्होंने सभी युवा एवं युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मंडी भारती मोगरा, जिला युवा अधिकारी नाहन अनिल डोगरा, कार्यक्रम आयोजक प्रदुमन कुमार एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रशिक्षण में भाग लेने आए 40 युवा एवं युवतियां उपस्थित रहें।