कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगा दी है। प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग ने बताया कि एक साथ इकट्ठा होने वाली सभी गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में प्रार्थना सभा के आयोजन को भी कुछ समय के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में फेस मास्क पहनना सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया है। स्कूलों को रोजाना सैनिटाइज करने के भी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 873 नए पॉजिटिव मरीज
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इनमें ऊना के 86 वर्षीय पुरुष और कांगड़ा से 52 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में 873 नए पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं। 5,687 लोगों के कोविड टेस्ट हुए। 688 मरीज ठीक हुए। 13 पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया। प्रदेश में कोरोना के 5574 सक्रिय मामले हैं।
शिमला जिले में कोरोना के 120 नए मामले
वहीं, जिला शिमला में कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। शनिवार को भी कोरोना 120 नए मामले आए हैं। इनमें रोहड़ू, कच्चीघाटी, कंडा, नाभा, संजौली, लक्कड़ बाजार और डीडीयू से एक-एक मामला आया है। मौजूदा समय में जिले में 854 सक्रिय मामले हैं। लगातार मामले सामने के आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सभी पॉजिटिव आए मरीज मौजूदा समय में होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा 100 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिला में अब तक 37,812 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 36,236 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 718 की बीमारी से मौत हो गई है।