हिमाचल प्रदेश के जोगेंद्रनगर के मंडी जिले स्थित विकासखंड चौंतरा की टिकरू पंचायत में सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. स्थानीय महिला ने पंचायत प्रधान पर सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वार्ड नंबर 5 निवासी दीपा कुमारी का कहना है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्लास्टर व नालियों के निर्माण में सरकारी सीमेंट का उपयोग किया गया था. जिसमें से आधा सीमेंट स्कूल में रखने पर खराब हो गया।
मामले में उचित कार्रवाई की मांग
महिला ने विभागीय उच्चाधिकारियों से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि पंचायत को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि सीमेंट का सही इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया। वहीं पंचायत प्रधान प्रेमलता ने कहा कि स्कूल का जो भी काम था, वह पूरा हो चुका है. कुछ काम बाकी है, वहां कुछ सीमेंट का इस्तेमाल होगा। जबकि शेष सीमेंट को पंचायत के अन्य कार्यों में लगाया जाएगा।
महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार और निराधार हैं। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि स्थानीय महिला द्वारा लाया गया मामला उनके संज्ञान में लाया गया है. मामले की उचित जांच कराई जाएगी।