
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सुंडला-कोटी मार्ग पर अचानक पहाड़ दरक गया। पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा व बड़े-पत्थर सड़क और नदी में गिर गए। इससे मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
गनीमत ये रही कि पहाड़ी से आए मलबे की जद में कोई वाहन या व्यक्ति नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक महाजन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मार्ग को बहाल करने के लिए विभागीय मशीनी और मैन पावर को मौके पर भेज दिया गया है।