RIGHT NEWS INDIA: दक्षिणी नाइजीरिया (Southern Nigeria) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चर्च के कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए.
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा दक्षिणी नाइजीरिया के पोर्ट हरकोर्ट शहर (Port Harcourt city) के एक चर्च में हुआ. पुलिस ने बताया कि भोजन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई. पुलिस के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल के गेट पर ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ लोगों को जमीन पर धकेल दिया गया तो कुछ लोग इस भीड़ में कुचलकर मर गए. पुलिस और सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में बच्चों की तादाद ज्यादा है.
रिवर स्टेट के पुलिस प्रवक्ता ग्रेस इरिंगे-कोको ने बताया कि शनिवार तड़के चर्च में भोजन लेने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने एक गेट को तोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘कुछ लोग यहां पहले से ही मौजूद थे और कुछ लोग बाद में और जुट गए और भागने लगे, जिसके कारण यहां भगदड़ मच गई. पुलिस स्थिति को काबू में कर रही है और मामले की जांच जारी है.’