6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

Current Affairs 2023: भारत के इन सात राज्यों में शुरू हुई PM-MITRA की शुरुआत, जानें सप्ताह की प्रमुख घटनाएं

Current Affairs 2023 Events: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और यूपीपीसीएस, आरपीएससी आरएएस समेत लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (समसामयिक घटनाएं/इवेंट्स) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

करेंट अफेयर्स इवेंट्स के हिसाब से देखें तो मार्च 2023 का पिछला एक सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहा है। इस दौरान सबसे पीएम- मित्र योजना, प्रदूषित शहरों की सूची 2022 समेत कई ऐसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के टॉपिक खबरों में आए हैं जिनसे प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्रों की सहूलियत को देखते हुए यहां हम पिछले एक सप्ताह के प्रमुख इवेंट्स व समाचारों पर आधारित कुछ टॉपिक्स की बारे में कंक्रीट तथ्य लेकर आए हैं।

देखिए इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स से जुड़े अहम मुद्दे (Current Affairs in Hindi 12 March Topics &Questions):

17 मार्च 2023
पीएम मित्र (PM-MITRA)योजना आज देश के 7 राज्यों के 7 शहरों में शुरू की गई। इसका पूरा नाम- PM Mega Integrated Textile Regions & Apparel Parks है जिसकी स्वीकृति आज शुक्रवार को दी गई है। इस योजना के तहत टेक्सटाइल उद्योग के लिहाज चुने हुए शहरों में ट्रैनिंग, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही वर्ल्ड क्लास इंन्फ्रस्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा।

पीएम मित्र योजना के 7 शहर इस प्रकार हैं-
1- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
2- धार, मध्यप्रदेश
3- नवसारी, गुजरात
4- अमरावती, महाराष्ट्र
5- कलबुर्गी, कर्नाटक
6- वारंगल, तेलंगाना
7- विरुदनगर, तमिलनाडु

15 मार्च 2023
साहित्य क्षेत्र में दिया जाने वाला “सरस्वती सम्मान-2022” तमिलनाडु की सिवसंकरी को दिया गया। यह सम्मान उनकी कृति सूर्य वंशम के लिए दिया गया।
सरस्वती सम्मान 1991 से केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है। इस सम्मान में 15 लाख रुपए, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

14 मार्च 2023-
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची 2022 जारी। पाकिस्तान लाहौर प्रथम स्थान पर है राजस्थान का भिवाड़ी तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर रही। जबकि चीन का होतान शहर दूसरे नंबर पर रहा। इसी प्रकार दूनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों में भारत 8वें स्थान पर रहा जबकि चाड पहले, ईराक दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा।

13 मार्च-
सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा उपकरण/हथियार आयात करने वाल देश है। रक्षा उपकरण आयात करने वाले टॉप-5 देश इस प्रकार हैं-
1- भारत, 2- सऊदी अरब, 3- कतर, 4- ऑस्ट्रेलिया और 5- चीन।

ऑस्कर अवार्ड 2023:
फिल्म The Eelephant Whishperer को बेस्ट डॉक्युमेंटरी फिल्म कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है। वहीं आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड दिया गया है। पहली बार भारत की किसी फिल्म या कलाकार को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है।

12 मार्च 2023-
दुनिया सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म (1507 मी) का कर्नाटक के हुबली में उद्घाटन किया गया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन दूसरे व केरल का कोल्लम जंक्शन तीसर सबसे बड़ा रेलवे प्लेट फॉर्म है।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!