Hair Treatment: बालों को तेजी से लंबा कैसे करें? आजकल बाल झड़ना एक आम बात है इसके उपचार के लिए लोग तरह तरह की दवाइयों का प्रयोग करते हैं|जो बालों के लिए काफी नुकसान दायक होता है|
अगर आप भी बालों को लंबा और मजबूत बनाना चाहते हैं नारियल दूध और दही का यूज कर सकते हैं।
दही और नारियल का दूध
- सबसे पहले 2 चम्मच नारियल का दूध लें।
- अब 1 चम्मच दही मिलना होगा।
- फिर उसमें कपूर का चूचूरा मिलाएं।
- इन तीनों को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें।
- इसके बाद इसको बालों में अच्छे से लगा ले|
फायदा– नारियल दूध और दही का ये नुस्खा बालों की तेजी से ग्रोथ करता है। इससे बालों को पोषण मिलता है, जिससे वह शाइनी, मजबूत बनते हैं।