11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

CRPF की गाड़ी आतंकियों के खात्मे में हो रही बेहद कारगर, आईए जानें खासियत

Jammu Kashmir News: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. ये सब मुमकिन हो पाया सीआरपीएफ की आर्म्ड इंटरवेंशन व्हीकल वजह से. दरअसल मंगलवार को यहां आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया था जिसका के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में सीआरपीएफ की आर्म्ड इंटरवेंशन व्हीकल ने अहम भूमिका निभाई.

जब आतंकी सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग करने के बाद इमारत में दाखिल हुए तो खुला इलाके होने के चलते जवानों ने इस आधुनिक बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर ही आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया और उन्हें ढूंढकर दो आतंकियों को मार गिराया.

इमारत में छिपे आतंकी आसानी से ढेर

सूत्रों के मुताबिक इस गाड़ी में एक क्रेन जैसा सिस्टम है जिससे एक बुलेट प्रूफ बंकर हवा में काफी ऊपर तक उठता है. इससे किसी इमारत में छिपे आतंकी को निशाना बनाना आसान हो जाता है और साथ ही जवानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो जाती है. इस आर्म्ड इंटरवेंशन व्हीकल में आराम से तीन से चार जवान ऑपरेशन स्थल तक जा सकते हैं.

इस आर्म्ड इंटरवेंशन व्हीकल को टेस्टिंग के बाद वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ द्वारा इसे अधिकृत (कमीशंड) किया गया ताकि इसकी मदद से किसी मकान या इमारत में छिपे आतंकी को मार गिराया जा सके.

Latest news
Related news