Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पुलिस की ताकत अब कई गुना बढ़ गई है। खाकी अब 112 नंबर की आधुनिक गाड़ियों में गश्त करती नजर आएगी। सदर, सुंदरनगर और हटली पुलिस को ये नई गाड़ियां मिली हैं। इससे रात के समय गश्त और भी प्रभावी होगी। साथ ही डीएसपी धर्मपुर को भी नए साल पर नई गाड़ी का तोहफा मिलने वाला है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है।
मिनटों में पहुंचेगी पुलिस टीम
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आपातकालीन सहायता प्रणाली को अपग्रेड किया है। अब आधुनिक 112 सीई वाहन तैनात किए गए हैं। ये विशेष वाहन पहाड़ी रास्तों, हाईवे और शहरी इलाकों में लगातार गश्त करेंगे। इसका मकसद 112 डायल करते ही पीड़ित तक मिनटों में मदद पहुंचाना है। मंडी में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भी दो विशेष गाड़ियां दी गई हैं। सदर थाने में पहले केवल एक गाड़ी थी, जिससे गश्त में दिक्कत होती थी। अब दूसरी गाड़ी मिलने से चौकियों को भी राहत मिलेगी।
करोड़ों की लागत से खरीदे हाईटेक वाहन
साल 2025 में पुलिस बेड़े को मजबूत करने के लिए 66 नए पेट्रोल वाहन शामिल किए गए हैं। इनमें 35 इलेक्ट्रिक वाहन, 14 इंटरसेप्टर और 10 रेकर शामिल हैं। इन वाहनों की खरीद पर 18-20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये गाड़ियां जीपीएस, 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे, फ्लैश लाइट्स और सायरन से लैस हैं। हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाली जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर काम करते हैं। वहां ऑक्सीजन की कमी से पेट्रोल या डीजल इंजन प्रभावित होते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में यह समस्या नहीं आती।
डीएसपी को मिलेगा नए साल का तोहफा
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि धर्मपुर में नया एसडीपीओ कार्यालय बना है। वहां अभी तक गाड़ी की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए पुलिस प्रशासन डीएसपी धर्मपुर के लिए गाड़ी हायर करने की योजना बना रहा है। नए साल में अधिकारी को नई सवारी मिल जाएगी। वहीं सुंदरनगर और हटली में भी 112 की नई गाड़ियां भेज दी गई हैं। इससे हिमाचल प्रदेश के इस जिले में क्राइम कंट्रोल में बड़ी मदद मिलेगी।
